महराजगंज/ब्यूरो
जहाँ शिक्षा को लेकर सरकार और जिलाधिकारी अथक प्रयास कर रहे हैं वहीं नौतनवा ब्लॉक के शिक्षक अपनी मनमानियां करने से बाज नही आ रहा है जो विडिओ में साफ़ झलक रहा है अध्य्यापक ग़ायब है और बच्चे साफ़ सफाई कर विद्यालय में स्वयम प्रार्थना करते नज़र आ रहे हैं।ऐसे में अब कैसे शिक्षा को बेहतर बनाया जा सकता है जहाँ शिक्षा में मंदिर का पुजारी ही ग़ायब या छुट्टियां मानते फिरेंगे तो कही ऐसे विद्यालय के अध्य्यापक सरकार और जिलाधिकारी को चुनौती तो नही दे रहें हैं।
More Stories
पाक के दोस्त तुर्की पर आर्थिक चोट जारी,फल विक्रेताओं ने सेब नहीं खरीदने का किया फैसला
केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के मुनाफे में रिकॉर्ड 71 फीसदी की बढ़ोत्तरी, सभी क्षेत्रों में वृद्धि
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत