महराजगंज/ब्यूरो
16दिसम्बर 2021
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा मुख्यालय स्थित पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण में भवन की खिड़की टुटे होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी । कम्प्यूटर भी खराब पडा था,तथा अन्य सामग्री भी ठीक स्थिति न नही होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि भवन का रंगाई पुताई,टुटे हुए खिडकी व कम्प्यूटर को ठीक कराये । साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय । कार्यालय में टुटे हुए बाक्स के लिए कहा इसकी आवश्यकता न हो तो इसे कलेक्ट्रेट में नाजिर के पास जमा कर दे । भवन में बिजली वायरिंग के तार भी लटक रहे थे,जिसे तत्काल ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
निरीक्षण के समय जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह सहित कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया