API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

आंगनवाड़ी केंद्र मे मिले कमियों पर बिफ़रे जिलाधिकारी रोके वेतन साथ ही 21 मई से सुबह 7-10 चलाने को दिये निर्देश पढ़िए पूरी ख़बर api live today पर

महराजगंज/ब्यूरो

जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प, अतिकुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जाँच, केंद्रों पर शिक्षा व्यवस्था व पोषण ट्रैकर समेत विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गयी। आरईडी विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में विलंब पर जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित जेई को फटकार लगाई। जिलाधिकारी महोदय ने निलंबन की चेतावनी के साथ सभी अवशेष कार्यों को 15 दिन के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को 21 मई से पूर्वाह्न 7:00 से 10:00 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया। उन्होंने माह का एक दिन आंगनबाड़ी दिवस के रूप में मनाने का निर्देश देते हुए, ग्राम स्तरीय अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण व निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया।
पोषण ट्रैकर व एनआरसी रेफरल के संदर्भ में संतोषजनक प्रदर्शन न मिलने पर जिलाधिकारी महोदय सभी सीडीपीओ का वेतन बाधित करते हुए बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण होने और एनआरसी रेफरल सूची प्राप्त होने के बाद ही वेतन जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने पंचायत सहायकों के माध्यम से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की फीडिंग पोषण ट्रैकर में कराने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में परतावल में आरबीएसके टीम परतावल का वेतन भी बाधित करने का निर्देश उन्होंने दिया है।
जिलाधिकारी महोदय ने वर्तमान तैनाती स्थल पर 03 साल व्यतीत कर चुके सुपरवाइजर व लिपिकों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, डीसी मनरेगा अनिल चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी ए.पी. सिंह सभी सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।