. महराजगंज/ रहमतुल्लाह सिद्दीकी
मुख्यमंत्री के सपनों को पालिता लगाते महराजगंज की शिक्षा विभाग
..उत्तर प्रदेश में जहाँ सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने में आय दिन नये नये प्रयास कर रहा है जिसको सफल करने में जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं वहीं नौतनवा विधानसभा के दोगहारा के संविलियन प्राईमरी विद्यालय में ज़ब साधना की टीम 8:30 पर पहुंची तो विद्यालय के कोसों दूर कोई नज़र नहीं आ रहा था फिर एक विद्यालय का बच्चा आया और विद्यालय का ताला खोलने लगा ज़ब ख़बर हेडमास्टर साहब के पास पहुंची को वो आनन फानन में विद्यालय पहुंच साधना की टीम से पूछ ताछ कर वीडियो डिलीट की बात कहीं ज़ब नहीं किया गया तो स्कूल से बाहर जाने को बोला वहीं साधना की टीम की पड़ताल में पता चला विद्यालय में भोजन लकड़ी पर बनता है गैस सालों से नहीं आया साथ ही एक अध्यापक ने ये कह डाला की गैस का पैसा नहीं मिलता हम उसे अपने पास से भरते हैं अब ऐसे में देखना है मुख्यमंत्री के योजना पढ़ेगा इण्डिया पढ़ेगा इण्डिया के सपने को कैसे साकार करेंगे महराजगंज के शिक्षा विभाग के लोग
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया