गोरखपुर/राजेश कुमार
बिग ब्रेकिंग..
आज सुबह बच्चों से भरी बस पलटी
.आज सुबह को गीडा थानाक्षेत्र के सेण्ट जेवियर्स स्कूल भीटी रावत सहंजनवा की बस बच्चो को लेकर गाहासाड़ से भीटीरावत जा रही थी जो गाहासाड़ के पास पलट गयी, जिसमे 25- 30 बच्चे सवार थे सभी बच्चे सुुरक्षित है, पूछताछ हेतु बस ड्राइवर को पुलिस हिरासत में लिया गया, गाड़ी के कागजात की भी जांच की जा रही है । स्थानीय पुलिस बल व पुलिस अधीक्षक उत्तरी मौके पर मौजूद है।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया