API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

दोपहर मे यातायात माह की हरी झंडी दिखी तो शाम मे दिखने लगा असर लोगों को अपर पुलिस अधीक्षक और ट्रैफिक सी ओ ने एक्सीडेंट जैसी माहमारी से बचने के लिये समझा कर पहनाया जीवन रक्षा कवच

यातायात माह के प्रथम दिन जहाँ पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखा कर शुभारम्भ किया तो वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक  आतिस सिंह  व सुनील दत्त दुबे क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  रवि राय,  हरि सिंह प्रभारी निरीक्षक यातायात के नेतृत्व भारी पुलिस बल के साथ हेलमेट की चेकिंग का अभियान चलाया गया। नगर तिराहा पर चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट के किसी भी मोटरसाइकिल चालक को शहर में नहीं घुसने दिया गया कुछ लोगों द्वारा घर से हेलमेट मंगाए गए तथा चालान से बचने के लिए लोगों ने हेलमेट खरीद कर व लगाकर शहर में प्रवेश किया यातायात को सुगम और सुरक्षित करने दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए निरंतर विशेष अभियान जारी रहेगे प्रत्येक दिन पुलिस स्कूली बच्चों सामाजिक संस्थाओं व विभिन्न माध्यमों से यातायात नियमों के पालन हेतु जनता को जागरूक किया जाएगा।आज के अभियान में करीब 100 लोगों ने हेलमेट फोन कर घर से मंगवाया तथा करीब 50 लोगों ने हेलमेट खरीद कर चालान से खुद को सुरक्षित किया।