API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

लास्ट डिब्बे पर लिखें निशान न दिखने से स्टेशन मास्टर हो जाते हैं परेशान जानिये क्यूँ…. क्या होता है डिब्बो के पीछे X या LV का मतलब

दिल्ली/ब्यूरो

ट्रेन मे सफ़र करते वक़्त दिखते  हैं निशान  क्या है मतलब पढ़े  पुरी ख़बर….

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक किसी ट्रेन के अंत में अगर बड़े अक्षरों में LV लिखा (Meaning of X and LV written Behind the Train) हो तो उसका मतलब होता है लास्ट व्हीकल या अंतिम डिब्बा. वहीं X का मतलब होता है कि वह डिब्बा ट्रेन का आखिरी कोच है. ये अक्षर ट्रेन की सेफ्टी के लिए उसके आखिरी डिब्बे पर सफेद-पीले रंग से लिखे जाते हैं. जिन्हें देखकर स्टेशन मास्टर समझ जाता है कि पूरी ट्रेन गुजर गई है.

अगर स्टेशन मास्टर को किसी ट्रेन के पीछे ये निशान नहीं दिखते तो इसका मतलब होता है कि अभी पूरी ट्रेन नहीं आई है और उसके एक या अधिक कोच कहीं पीछे छूट गए हैं. लिहाजा तुरंत वायरलेस पर मैसेज जारी कर उन खोए हुए डिब्बों को ढूंढने की कोशिश की जाती है. साथ ही आगे जा चुकी ट्रेन को भी रुकवाया जाता है. ट्रेन के पिछले हिस्सों में बने इन निशानों के जरिए सभी ट्रेनों की सेफ्टी सुनिश्चित की जाती है
हम सभी लोगों ने कभी न कभी ट्रेन में जरूर सफर किया होगा. इसके बावजूद ट्रेनों में ऐसी बहुत सारी चीजें होती हैं, जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती. मसलन आपने सभी पैसेंजर ट्रेनों के पिछले डिब्बे पर अक्सर बड़े साइज में X या LV का निशान लगा देखा होगा. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इन दोनों अक्षरों का क्या मतलब होता है. आइए आज इस रहस्य से आपको परिचित करवाते हैं.