API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

दिल्ली मे मेयर के चुनाव मे दावेदार आमने सामने

दिल्ली/ब्यूरो
दिल्ली में मेयर का चुनाव आज आप और भारतीय  जनता पार्टी ने कसी कमर…
एकीकृत दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के बाद मंगलवार को सदन की दूसरी बैठक होगी। इसमें सभी नवनिर्वाचित पार्षद सुबह 11 बजे से शपथ लेंगे। इसके बाद महापौर का चुनाव होगा। चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।इससे पहले निगम में महापौर के चुनाव की तारीख 6 जनवरी तय की गई थी, लेकिन सदन की बैठक में (आप) और भाजपा पार्षदों के बीच जमकर मारपीट, कुर्सियां, लात घूंसे चले थे और माइक उखाड़कर फेंक दिए गए थे, जिससे बैठक बिना चुनाव स्थगित कर दी गई थी। अब दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने महापौर चुनाव के लिए 24 जनवरी तय की है। निगम अधिनियम की धारा 77 के तहत महापौर के चुनाव में बैठक की अध्यक्षता करने के लिए पार्षद सत्या शर्मा को नामांकित किया है।मेयर पद के लिए ‘आप’ की शैली ओबरॉय और भाजपा की रेखा गुप्ता मुख्य दावेदार हैं। वहीं, उपमहापौर पद के लिए ‘आप’ से आले इकबाल और भाजपा से कमल बागरी मैदान में हैं।