गोरखपुर/ब्यूरो
गोरखपुर मे जिला अस्पताल मे बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जनपद के जिला महिला चिकित्सालय में नवजात बच्चियों के जन्म का उत्सव मना कर बालिका जन्म को प्रोत्साहित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जॉइंट मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी सदर नेहा बंधु की उपस्थिति में सर्वप्रथम केक काटकर बालिकाओं का जन्म मनाया गया । तत्पश्चात जिला अस्पताल में जन्मी 40 नवजात बालिकाओं के माता पिता व परिजन को बेबी किट व वुलेन कपड़े प्रदान किये गए । साथ ही जन्मी बालिका के नाम पर पौधरोपण कराने हेतु फलदार वृक्ष के पौधें भी परिवार जान को दिए गए । कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा उपस्थित जान सामान्य व बच्चों के परिवार जान को विभाग से संचालित महिला लाभार्थ योजनाओं के विषय में भी जानकारी दी गयी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु , जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह, जिला महिला अस्पताल के मुख्य अधीक्षक डॉक्टर नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ परामर्शदाता व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 जय कुमार, हॉस्पिटल क्वालिटी मैनेजर श्री कमलेश, हेल्पडेस्क मैनेजर श्री अमरनाथ जायसवाल, महिला कल्याण अधिकारी तुहिना दास गुप्ता, बाल संरक्षण अधिकारी संगीता सिंह, जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र राशि कौशिक, सुनीता चौहान, सौरभ दूबे आदि अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया