बिग ब्रेकिंग….
महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में एक दर्दनाक हादसे में निर्माणाधीन मैरिज हॉल की शटरिंग गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई।
कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुद्रपुर शिवनाथ में अपराह्न 3:30 बजे के आस–पास निर्माणाधीन मैरेज हाल की छत अचानक भरभरा गिर गई, जिसमे लगभग एक दर्जन लोग दब गए। हादसे में अब तक तीन मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि तक 08 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है। अभी कुछ और मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
इस घटना में यश पुत्र जय प्रकाश (30 वर्ष), नीरज पुत्र ओम प्रकाश (23 वर्ष) मौक़े पर ही मौत हो गई। घायलों को इलाजे के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
इस हृदय विधायक घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अनुनय झा तथा पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। जिलाधिकारी ने राहत व बचाव के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि राहत व बचाव हेतु पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। मौके पर 08 लोगों को निकाला गया है, जबकि 03 लोगों की इस दुखद हादसे में मृत्यु हो गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में हादसा है और उनका स्पष्ट निर्देश है की घायलों को सबसे अच्छा इलाज उपलब्ध कराया जाए। कहा की मृतकों को जरूरी सरकारी अनुदान तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित को दे दिया गया है साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल पहुँच घायलों के इलाज की जानकारी ली और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का निर्देध भी किया
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार