महाराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
महराजगंज के चौक नगर पंचायत में लगने वाले मेले का जायज़ा लेने पहुँचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक….
खिचड़ी मेले के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने संबंधित अधिकारियों के साथ नगर पंचायत कार्यालय चौक में बैठक की।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से चल रहे कार्यों की जानकारी ली और निर्देशित किया कि खिचड़ी मेला को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराएं। इसके लिए पार्किंग, बैरिकेडिंग, चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशमन, सफाई आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने 14 जनवरी से 16 जनवरी तक पूर्वाह्न 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक समुचित स्टाफ और दवाओं के साथ हेल्थ कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया। साथ ही तीनों दिन 24 घंटे एक इमर्जेंसी मेडिकल टीम को 02 एंबुलेंस के साथ तैनात करने का निर्देश दिया। उन्होंने चौक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी 24 घंटे सक्रिय रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने इसके लिए एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद को नोडल अधिकारी नामित किया है।
जिलाधिकारी ने मेले के दौरान आने वाले लोगों की संख्या और उसके अनुपात में वाहनों के लिए विभिन्न मार्गों पर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एसडीएम सदर को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत चौक को सभी पार्किंग के पास पानी के टैंकर और अस्थाई शौचालय को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पार्किंग में पर्याप्त प्रकाश और अलाव की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। साथ ही पार्किंग पर रेट लिस्ट सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पार्किंग कर्मियों के लिए पहचान पत्र अनिवार्य करें।
उन्होंने मंदिर परिसर और मेला प्रांगण सहित पूरे क्षेत्र में एंटी लार्वा और फॉगिंग का निर्देश दिया। उन्होंने पर्याप्त संख्या में नगर पंचायत और और डीपीआरओ को सफाईकर्मियों की ड्यूटी दो शिफ्ट में मेला क्षेत्र में लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने पूरे क्षेत्र में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में उन्होंने एक्सईएन विद्युत महाराजगंज को आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मेला को भव्यता प्रदान करने हेतु स्वागत द्वार के निर्माण और मंदिर प्रांगण में एलईडी स्क्रीन लगाने कभी निर्देश दिया। उन्होंने पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा भी लगवाने का निर्देश दिया, ताकि मेला क्षेत्र की निगरानी की जा सके। उन्होंने मेला क्षेत्र में झूलों आदि के फिटनेस की जांच का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने मेला क्षेत्र में वर्दी और सादे वेश में महिला पुलिस सहित पर्याप्त पुलिस बल को तैनात करने का निर्देश। साथ ही एक दमकल वाहन को भी तैनात करने के लिए कहा। पुलिस अधिक्षक ने पार्किंग और बैरिकेडिंग के नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को मेला अधिकारी नामित करते हुए एक एकीकृत कमांड सेंटर बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने यहां पर एक नायब तहसीलदार, सीओ, डीपीआरओ, एडीओ पंचायत सहित संबंधित अधिकारियों को तैनात करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग अपने दायित्वों का क्रियान्वयन तत्परता और कुशलता के साथ करें, ताकि खिचड़ी मेला को सकुशल संपन्न कराया जा सके।
इसके बाद दोनो अधिकारी बाबा गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और खिचड़ी मेले के दृष्टिगत चल रही तैयारियों को देखा। साथ ही मंदिर में प्रवेश और निकासी व्यवस्था को देखा और आवश्यक निर्देश दिया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्रा, एसडीएम पंकज कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जी. एस. यादव, एसओ चौक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया