महाराजगंज/ब्यूरो
मकर संक्रांति के अवसर पर जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक के साथ बाबा गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी अर्पित किया गया और बाबा गोरखनाथ का दर्शन कर पूजन अर्चन भी किया।
दोनो अधिकारियों ने पूजन के उपरांत खिचड़ी बाबा गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मेला परिसर में लेंगे हेल्थ कैंप का अवलोकन दिया और कैंप में 24 घंटे डॉक्टर को आवश्यक स्टाफ व दवाओं के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया। मेले में लोगों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध करने के दृष्टिगत स्थापित मुख्य स्टालों और केंद्रों का अवलोकन कर जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने परिसर में नियमित सफाई के लिए निर्देशित करते हुए सभी सफाईकर्मियों के वर्दी में उपस्थिति को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
दोनो वरिष्ठ अधिकारियों ने मेला कैंप कार्यालय में बैठक कर संबंधित अधिकारियों से मेला व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम पर चर्चा की। उपजिलाधिकारी सदर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन को सुनिश्चित किया जा रहा है और अभी तक कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है। जिलाधिकारी महोदय ने सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क और सक्रिय रहते हुए मेला के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर सीओ निचलौल अनिरुद्ध कुमार, नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी, ईओ चौक दिनेश कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया