लखनऊ /ईश्वर शरण शुक्ला
API Live Today ख़बर का हुआ असर जागा प्रशाशन
प्रतापगढ़
उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में विश्व का सबसे पहले बना कोरोना माता का मंदिर पुलिस प्रशासन ने तोड़ा जब apilivetoday ने इस ख़बर को प्रमुखता से चलाया तो खुली प्रशाशन की नींद और जागा महकमा आनन फानन में नवनिर्मित विश्व का पहला कोरोना माता के मंदिर को पुलिस ने जेसीबी लेकर गांव में बनी कोरोना माता के मंदिर को मूर्ति और बोर्ड सहित जमीदोंज कर दिया और साथ ही सारा मलबा गांव से दूर 5 किलोमीटर फेंकवा दिया साथ ही मंदिर स्थापित करने वाले आरोपी के एक भाई को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जहाँ लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं इसका श्रेय apilivetoday news टीम को लोग फ़ोन के माध्यम से दे रहे हैं।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार