API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

आगामी लोकसभा चुनाव के सापेक्ष में जिलाधिकारी ने रखी प्रेस वार्ता

महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार मे लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम/गाइडलाइन के संदर्भ प्रेस वार्ता की गई।
प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी  द्वारा मीडिया को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने आयोग द्वारा सातवें और अंतिम चरण के चुनाव कार्यकर्म मे भी विस्तार से बताया, जिसमे कि जनपद में भी मतदान होना है।
जिलाधिकारी  ने मीडिया से चुनाव संबंधी तैयारियों के बारे जानकारी साझा करते हुए बताया कि जनपद में मतदाताओं की कुल संख्या 1995936 है, जिसमे 1051572 पुरुष, 944280 महिला और 84 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। जनपद में सर्विस वोटर की संख्या 2995 है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1134 और मतदेय स्थलों की संख्या 2084 है। जनपद के पांचों विधानसभाओं को कुल 112 सेक्टर और 12 जोन में बांटते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है। साथ ही प्रत्येक सेक्टर और जोन के लिए पुलिस अधिकारी भी नियुक्त किए जा चुके हैं।
सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है और उनके द्वारा संबंधित सेक्टर के बूथों का भ्रमण भी किया जा चुका है। सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा द्वितीय भ्रमण 18 मार्च 2024 को प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कुल 09 मतदान केंद्र और 13 बूथों को वल्नेरेबल बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है, जिनपर जिला प्रशासन द्वारा सुधारात्मक कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार क्रिटिकल मतदान केंद्र के रूप में 226 केंद्रों और क्रिटिकल मतदान स्थल के रूप में 328 मतदान स्थलों को चिन्हित किया गया है। इनपर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने हेतु वेब कास्टिंग की व्यवस्था और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर आवश्यक सुविधाओं को भी जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी  द्वारा सुरक्षा बलों की उपलब्धता, मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण, परिवहन, पोलिंग पार्टियों की रवानगी और वापसी आदि की व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी  ने मतदाता जागरूकता व निष्पक्ष मतदान हेतु मीडिया से सहयोग का अनुरोध करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है की निर्वाचन अवधि में चुनाव प्रक्रिया, ईवीएम या चुनाव से संबंधित किसी घटना के विषय में भ्रामक खबर फैलाने और झूठी सूचना देने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
जनपद में मतदान सातवें चरण में दिनांक: 01 जून 2024 को होना है। इस संदर्भ में निर्वाचन की अधिसूचना 07 मई को घोषित होगी। नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 14 मई 2024, नाम निर्देशन की जांच की 15 मई 2024 और नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई 2024 है। मतगणना 04 जून 2024 को किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में प्रभारी पुलिस अधीक्षक  आतिश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम  पंकज कुमार, जिला सूचना अधिकारी  प्रभाकर मणि त्रिपाठी, सहायक निर्वाचन अधिकारी  विजय सहित पत्रकारगण उपस्थित रहे।