मुम्बई/ब्यूरो
लोकसभा वोटिंग की कवरेज कर रहे ‘आज तक’ के पत्रकार का हार्ट अटैक से निधन।
मुंबई में आज तक न्यूज़ चैनल के पत्रकार का निधन
होने की जानकारी सामने आई है. मृतक वैभव।
कनगूटकर आज तक के मुंबई ब्यूरो में बतौर कैमरा
पर्सन के पद पर काम कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में बिड क्षत्र के अंबाजोगाई में कवरेज करने के दौरान अचानक दिल का दौरा पडने से उनका निधन हो गया।
वैभव लंबे समय से आज तक से जुड़े हुए थे. उन्होंने
चैनल के लिए कई बड़े कार्यक्रम कवर किए थे।
More Stories
पाक के दोस्त तुर्की पर आर्थिक चोट जारी,फल विक्रेताओं ने सेब नहीं खरीदने का किया फैसला
केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के मुनाफे में रिकॉर्ड 71 फीसदी की बढ़ोत्तरी, सभी क्षेत्रों में वृद्धि
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत