मिर्जापुर/ब्यूरो
अनुप्रिया और राजा भैया की जुबानी जंग का असर मिर्जापुर तक
मिर्जापुर में राजा भैया की पार्टी का सपा प्रत्याशी को समर्थन
अनुप्रिया पटेल के राजा वाले बयान के बाद से बढ़ी तल्खी
चर्चा है कि खुद राजा भैया सपा प्रत्याशी का प्रचार करेंगे
मिर्जापुर में चुनावी प्रचार करने आ सकते हैं राजा भैया
जनसत्ता दल जिलाध्यक्ष ने सपा जिलाध्यक्ष से मुलाकात की
संजू मिश्रा ने देवी प्रसाद चौधरी से मिलकर समर्थन दिया
राजा का प्रतापगढ़, कौशांबी समेत आसपास की सीटों पर असर
अनुप्रिया ने कहा था राजा – रानी पेट से नहीं EVM से पैदा होते हैं
अनुप्रिया पटेल ने कहा था कुंडा किसी की जागीर नहीं
मिर्जापुर लोकसभा में लगभग 1 लाख क्षत्रिय मतदाता हैं
प्रतापगढ़, मिर्जापुर में पटेल और क्षत्रिय मतों को लेकर रार ठनी
More Stories
पाक के दोस्त तुर्की पर आर्थिक चोट जारी,फल विक्रेताओं ने सेब नहीं खरीदने का किया फैसला
केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के मुनाफे में रिकॉर्ड 71 फीसदी की बढ़ोत्तरी, सभी क्षेत्रों में वृद्धि
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत