API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

अगर आप चारोधाम यात्रा जाना है पढ़ ले ख़बर…

महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी

महराजगंज

चारधाम यात्रा के जिले के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिये सूचना उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा-2024 हेतु   यात्रियों के लिए अनिवार्य पंजीकरण व्यवस्था लागू की गई है। इसके दृष्टिगत यह आवश्यक है कि चार धाम यात्रा पर जाने वाले उत्तर प्रदेश के सभी इच्छुक श्रद्धालुजन पंजीकरण कराने के बाद ही वहां जाए। बगैर पंजीकरण यात्रा के लिए जाने पर तीर्थ यात्रियों को असुविधा हो सकती है। इसीलिए इस सम्बन्ध में उत्तराखण्ड शासन द्वारा इच्छुक तीर्थ यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी किया गया है।
एडवाइजरी में कहा गया है कि चार धाम यात्रा-2024 के लिए उत्तराखण्ड शासन द्वारा URL https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/signin.php अथवा मोबाइल ऐप Tourist Care Uttarakhand पर अनिवार्य पंजीयन की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक श्रद्धालु/तीर्थयात्री/पर्यटक जो चारधाम (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ) की यात्रा करना चाहता है, को उक्त URL अथवा ऐप पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अनिवार्य पंजीकरण का प्रवर्तन चार धाम यात्रा के लिए जिन यात्रियों ने पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं की है। ऐसे श्रद्धालुओं को चारधाम की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि ऐसे यात्री, जिनका पंजीयन नहीं है, वे निर्धारित चेक प्वाइन्ट्स पर रोक दिए जाएंगे और उसके आगे नहीं जा सकेंगे।
एडवाइजरी के अनुसार यात्रियों के लिए यात्रा हेतु पंजीकृत तिथि का अनुपालन आवश्यक है और तीर्थयात्री उन तिथियों पर ही यात्रा करें, जिसके लिए उन्होंने पंजीकरण कराया है। समस्त टूर ऑपरेटर तथा ट्रैवल एजेन्ट यह सुनिश्चित कराएँ कि उनके ग्राहकों द्वारा यात्रा प्रारम्भ करने से पहले आवश्यक पंजीकरण करा लिया गया है।
उत्तराखंड सरकार द्वारा कहा गया है कि एडवाइजरी का पालन करने से यात्री असुविधा से बचेंगे और उनकी यात्रा सुरक्षित, सुखद और सुगम होगी।