बलिया/ब्यूरो
मुख्यमंत्री के आदेश को पलीता दिखाता बलिया में हुई बड़ी कार्यवाही ADG और DIG को उतरना पड़ा ग्राउंड की पड़ताल में साक्ष्य मिलने पर नपे इंस्पेक्टर ,सिपाही और दलाल
बलिया जिले में पुलिस डिपार्टमेंट पर बड़ा एक्शन होने की सूचना है. एडीजी पियूष मोर्डिया और डीआईजी रेंज आजमगढ़ वैभव कृष्ण के छापे के बाद पुलिस के कई काले कारनामों का सच सामने आया है. इसके बाद थाना नरही एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया और तो और थाने से संबंधित कोरन्टाडीह पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को भी सस्पेंड किया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आला पुलिस अधिकारियों के ग्राउंड एक्शन के बाद रेड में पकड़े गए 16 दलाल और तीन पुलिसवालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि अब इस मामले की उच्चाधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी
बता दें कि लगातार शराब तस्करी, पशु तस्करी, बालू तस्करी की मिल रही शिकायतों के बाद एडीजी पियूष मोर्डिया और डीआईजी रेंज आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने सादे कपड़ों में नरही थाने के भरौली गोल चौराहे पर बड़ी रेड की थी. इस कार्रवाई में तीन पुलिसकर्मियों समेत बीस लोगों को पकड़ा गया था. बताया जा रहा है कि ये सभी अवैध कार्यों में लिप्त थे और रेड के दौरान भी वसूली करते पाए गए हैं.
रेड के बाद दोनों अधिकारी टीम के साथ नरही थाना में जमे रहे और पूरे थाने की तलाशी हुई. इस दौरान थानाध्यक्ष का कमरा भी सील कर दिया गया. इसके अलावा अतिरिक्त थानों से जुड़े पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की गई
गौरतलब है कि नरही थाने के अंतर्गत भरौली चौराहा पर यूपी-बिहार बॉर्डर पर लगातार वसूली समेत कई काले कारनामों के संचालक की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों को मिल रही थी. माना जा रहा है कि इसी को लेकर बिना किसी सूचना के लीक हुए इस बड़े सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है.
More Stories
चार दिन बाद कौन होगा उत्तरप्रदेश का राज्यपाल …
देखिये IAS ऑफ़िसर का तबादला महराजगंज से भी हुई रवानगी
चौथे चरण के चुनाव के प्रचार की बिगुल थम गई आज