महराजगंज/ब्रेकिंग
महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
जहाँ परिवर्तन प्रकृति का नियम है वहीं मोह भी पैदा करता है परिवर्तन बात कुछ यूं है महराजगंज जिले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास जो पूर्व में जिलाध्यक्ष हुआ करते थे वहीं पार्टी के आला कमान ने परिवर्तन कर जिलाध्यक्ष के पद में परिवर्तन तो कर दिया साथ ही वर्तमान अध्यक्ष ने 24 अप्रैल 2023 को कार्यभार संभाल शुभकामनाएं ले पार्टी के लिए अग्रसर भी हो गए हैं वही पूर्व जिलाध्यक्ष ने अपने आवास के पहचान के रूप में अपने नाम का बड़ा सा बोर्ड लगा दिया है जो लोकसभा चुनाव से लेकर हर छोटी बड़ी सभा हुई पर किसी कार्यकर्ता या पार्टी पदाधिकारी या विधायक या सांसद ,मंत्री को भी नज़र नहीं आया या शायद कही नजरअंदाज तो नहीं कर दिया गया अब देखना है Api live today पर ख़बर चलने के बाद आवासीय पहचान बोर्ड में परिवर्तन होता है या नहीं
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया