लख़नऊ /पल्लवी त्रिपाठी
प्रतापगढ़
एक बड़ी घटना खुलकर सामने आई है पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस महानिदेशक को भी प्रार्थना पत्र देकर अपनी जान माल की सुरक्षा किये जाने के संबंध में 12 जून को एक पत्र दिये थे और साथ ही उनके द्वारा 9 जून को अवैध शराब की छापेमारी की खबर कवरेज की थी जिससे शराब माफिया उनके ख़बर को लेकर नाराज़ भी है और अंजान व्यक्ति द्वारा उनका पीछा किया जा रहा था जिसका जिक्र सुलभ श्रीवास्तव द्वारा किया गया था पत्र में पर योगी राज में अधिकारियों को इतनी फुरसत नही की उस विषय को प्रमुखता से ले आज अधिकारियों की इसी लापरवाही का शिकार बने ABP के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव जिससे उनकी जान चली गई अब ऐसे में पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस महानिदेशक क्या ज़बाब देंगे सुलभ के परिवार को जिसमें उनकी लापरवाही के चलते परिवार ने अपना बेटा, पति,और पिता खो दिया ।
सरकार के ऐसे लापरवाह अधिकारियों को भी सज़ा मिलनी चाहिये।
More Stories
पाक के दोस्त तुर्की पर आर्थिक चोट जारी,फल विक्रेताओं ने सेब नहीं खरीदने का किया फैसला
केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के मुनाफे में रिकॉर्ड 71 फीसदी की बढ़ोत्तरी, सभी क्षेत्रों में वृद्धि
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत