API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

धर्मांतरण से कानपुर का आदित्य बना अब्दुल

लख़नऊ/हेड

कानपुर के मूकबधिर छात्र का कराया था धर्मांतरण: विदेश से उसके खाते में आते थे रुपए, लापता होने के बाद बक्से में मिला था धर्मांतरण का प्रमाण-पत्र, चोरी छिपे पढ़ता था तीन टाइम नमाज और जाने लगा था मस्जिद
कानपुर।
यूपी में धर्मांतरण गैंग के खुलासे के बाद कानपुर के स्नातक छात्र मूक-बधिर आदित्य गुप्ता का नाम भी नाम सामने आया है। धर्मांतरण गैंग ने उसे रुपए का लालच और मूक-बधिर होने का फायद उठाकर हिन्दु से मुस्लिम धर्म में परिवर्तन कर दिया था। एटीएस के खुलासे के एक दिन पहले वह रहस्यमयी ढंग से कानपुर पहुंच गया है। काफी डरा-सहमा होने के चलते कुछ बता नहीं रहा है। परिजन उससे पूछताछ कर पूरे मामले की सच्चाई जानने का प्रयास कर रहे हैं।
तीन टाइम पढ़ने लगा था नमाज, चोरी-छिपे जाता था मस्जिद
काकादेव पी-ब्लॉक में रहने वाले राकेश कुमार गुप्ता अधिवक्ता हैं। उन्होने बताया कि उनका 24 वर्षीय मूक-बधिर बेटा आदित्य गुप्ता ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है। पढ़ाई के सिलसिले में दिल्ली आने-जाने की बात कहता था, लेकिन मार्च को संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। काफी तलाश के बाद भी नहीं मिला तो राकेश ने कल्याणपुर थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लापता होने से पहले उसकी हरकतें बदल गई थी। वह घर में चोरी छिपे तीन टाइम नमाज पढ़ने की कोशिश करता था। इसके साथ ही मस्जिदों में भी चुपचाप आना-जाना शुरू कर दिया था। परिजनों ने इसका विरोध किया तो इसके बाद अचानक से लापता हो गया था। रविवार को वह अचानक से घर लौटा है। परिजन उससे पूछताछ कर धर्मांतरण की पूरी सच्चाई जानने का प्रयास कर रहे हैं। मूक-बधिर होने के चलते उससे हर व्यक्ति पूछताछ भी नहीं कर सकता है।
विदेश से आ रही थी खाते में रकम, मुस्लिम होने का सर्टिफिकेट देख चौंक गए थे माता-पिता
लापता होने के बाद परिजनों ने उसके कागजात का बक्सा खोला तो दंग रह गए। उसके बक्से से आदित्य के धर्म परिवर्तन का सर्टिफिकेट मिला। इसके बाद से माता-पिता की चिंता बढ़ गई तो उन्होंने बेटे की कल्याणपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पिता के मुताबिक उसके बैंक एकाउंट में देश के बाहर से 7 हजार प्रति माह आ रहे थे। उन्होंने कल्याणपुर थाने में सर्टिफिकेट देने के साथ ही एक-एक बात बताई थी, लेकिन पुलिस ने कोई दिलचस्पी नहीं ली। इसके चलते सच्चाई सामने नहीं आ सकी थी। अगर कल्याणपुर पुलिस जांच करती तो शायद पहले ही इसका खुलासा हो जाता।

मेरे बेटे का किया गया है ब्रेन वॉश
पिता ने दावा किया कि उनके बेटे आदित्य का ब्रेन वॉश किया गया है। इसके बाद वो लालच में आ गया था। उन्होंने बताया कि आदित्य कुछ मुस्लिम लोगों के संपर्क में था, लेकिन वो लोग कौन हैं वो नहीं जानते। फिलहाल आदित्य से वो बाद में इसे लेकर और जानकारी करेंगे। साथ ही वो पुलिस के उच्चाधिकारियों से संपर्क में हैं।
वीडियो कॉल पर मोटीवेट करके मां ने बुलाया
बेटे के लापता होने के बाद से मां सबसे ज्यादा परेशान थी। राकेश गुप्ता की पत्नी ने बताया कि कल्याणपुर थाना प्रभारी, सीओ, एसपी और डीआईजी से लेकर सभी अफसरों से मिली थीं, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। इसके बाद वह बेटे का जब भी वीडियो कॉल आता तो उसे मोटीवेट करती थीं। इसके बाद धीरे-धीरे आदित्य पिघलने लगा था और रविवार को अचानक से घर आ पहुंचा।