API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

आप भी न भूलें गलती करने से पहले

 

दिल्ली/आकांक्षा सिंह

सतर्क रहें आप की ग़लत सोच आपको मुश्किल में डाल सकती है…..

जब विजय माल्या और नीरव मोदी नही बचे तो आप फ़िर क्यू ???

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब शिकंजा कस लिया है। गुरुवार को ईडी ने उसकी बहन पूर्वा मोदी की मदद से नीवर मोदी की संपत्ति से 17.25 करोड़ रुपए की वसूली की। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में पूर्वा मोदी और उनके पति मयंक मेहता का नाम जोड़े जाने की मंजूरी के बाद यह कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि नीरव मोदी 13,500 करोड़ रुपए के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी है और फिलहाल लंदन की जेल में बंद है।
ईडी के बयान के अनुसार, ’24 जून को पूर्वा मोदी ने ईडी को बताया कि उन्हें लंदन में एक बैंक खाते के बारे में पता चला है जिसे उनके भाई नीरव मोदी ने उन्हीं के नाम पर खुलवाया था। उस बैंक अकाउंट में पड़ी धनराशि से उनका कोई लेना देना नहीं है। ईडी ने आगे बताया कि पूर्वा मोदी को कोर्ट की तरफ से नीरव मोदी के संबंध में सही और सभी खुलासे करने की शर्त में आरोपों से माफी दी गई है, इसलिए उन्होंने अपने यूके बैंक खाते से भारत सरकार के बैंक खाते में 2316889.03 डॉलर (17.25 करोड़) की राशि भेजी है। पूर्वा मोदी की मदद से ईडी ने नीरव मोदी के खिलाफ अपराध की आय से लगभग 17.25 करोड़ रुपए की वसूली की।