API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

कोलुहुयी थाने पर हुआ पौधा रोपड़

महराजगंज /रहमतुल्लाह सिद्दीकी

थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

पुलिस कर्मियों और  व्यापार मंडल ने संयुक्त रूप से पौधा लगाकर लिया संकल्प

कोल्हुई जनपद अंतर्गत कोल्हुई थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें पुलिसकर्मियो के साथ साथ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की टीम भी सहभागी बनी।उक्त दौरान
थाना प्रभारी ने कहा आज पूरे विश्व मे जंगलो व पेड़ो की कटान से ऑक्सीजन की कमी हो गई जिससे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पैदा हो गई हैं और लोगो की मृत्यु हो रही है अगर समय रहते वृक्षो को बचा लिया जाए तो ऑक्सीजन की कमी कुछ हद तक दूर किया जा सकता हैं और लोग सुरक्षित रह सकते है वही थाना प्रभारी सभी को एक एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किये जिससे भयावह महामारी से निपटा जा सके । गौरतलब हो उक्त मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल ने कहाँ की मानव जीवन मे वृक्ष का बहुत महत्व है वृक्ष ऑक्सीजन, फल, ईंधन के साथ पर्यावरण को स्वच्क्ष बनाए रखने में काफी भूमिका निभाता है अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए ताकि मानव जीवन पर खतरा न मंडरा सके वही कोल्हुई पुलिस के उक्त कार्यक्रम की पहल के लिए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल टीम ने थाना प्रभारी व उनकी पुलिस टीम को जमकर सराहा। इस मौके पर उपनिरीक्षक लवकुश सिंह, उपनिरीक्षक जयप्रकाश , उपनिरीक्षक संदीप यादव,उपनिरीक्षक संतोष यादव,कांस्टेबल सुनील तिवारी, विशाल सिंह समेत उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कोल्हुई टीम के महामंत्री कृष्णा शंकर उपाध्याय, युवा अध्यक्ष देव अग्रहरि, उपाध्यक्ष अभिषेक रौनियार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रिजलेश गुप्ता, गोलू राय, मनीष वर्मा,महेश अग्रहरि, इमरान खान,मोहन प्रजापति, रवि गोंड, असलम खान, पवन अग्रहरि, बैजनाथ वर्मा, विनोद वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।