API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

मिल सकता है इन चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह

दिल्ली /आकांक्षा सिंह

बड़ी ख़बर….

 

मोदी मंत्रिमंडल में विस्तार आज

उत्तरप्रदेश से खास चेहरों को मिल सकती है जगह…
पहले नम्बर पर  ब्राह्मण  चेहरे उत्तरप्रदेश से है

रीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज सांसद
सत्यदेव पचौरी, कानपुर सांसद
हरीश दिवेदी बस्ती सांसद
अजय मिश्रा खीरी सांसद
रवि किशन, गोरखपुर सांसद

दलित चेहरा

इटावा से सांसद राम शंकर कठेरिया
कौशाम्बी से विनोद कुमार सोनकर
मोहनलाल गंज से सांसद कौशल किशोर

इसके अलावा पाल समुदाय से आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल और वैश्य समाज से मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल की मंत्री बन्ने की उम्मीद है

इसी मंत्रीमंडल विस्तार में छोटे दलों को साधने की भी कवायत है लिहाजा कयास लगाये जा रहे है कि छोटे दलो में निषाद पार्टी से संजय निषाद या उनके बेटे प्रवीण निषाद इसके अलावा अपना दल से अनुप्रिया पटेल या उनके पति आशीष पटेल के मंत्री बनने की सम्भावना है।

इसके अलावा यूपी में ओम प्रकाश राजभर को काउंटर करने के लिए राज्यसभा सदस्य सकलदीप राजभर के भी मंत्री बनने की सम्भावना है।