दिल्ली /आकांक्षा सिंह
बड़ी ख़बर….
मोदी मंत्रिमंडल में विस्तार आज
उत्तरप्रदेश से खास चेहरों को मिल सकती है जगह…
पहले नम्बर पर ब्राह्मण चेहरे उत्तरप्रदेश से हैरीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज सांसद
सत्यदेव पचौरी, कानपुर सांसद
हरीश दिवेदी बस्ती सांसद
अजय मिश्रा खीरी सांसद
रवि किशन, गोरखपुर सांसददलित चेहरा
इटावा से सांसद राम शंकर कठेरिया
कौशाम्बी से विनोद कुमार सोनकर
मोहनलाल गंज से सांसद कौशल किशोरइसके अलावा पाल समुदाय से आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल और वैश्य समाज से मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल की मंत्री बन्ने की उम्मीद है
इसी मंत्रीमंडल विस्तार में छोटे दलों को साधने की भी कवायत है लिहाजा कयास लगाये जा रहे है कि छोटे दलो में निषाद पार्टी से संजय निषाद या उनके बेटे प्रवीण निषाद इसके अलावा अपना दल से अनुप्रिया पटेल या उनके पति आशीष पटेल के मंत्री बनने की सम्भावना है।
इसके अलावा यूपी में ओम प्रकाश राजभर को काउंटर करने के लिए राज्यसभा सदस्य सकलदीप राजभर के भी मंत्री बनने की सम्भावना है।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया