महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
महराजगंज सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा परासखांड़ के भटोलिया कुटी पर जनहित संघर्ष समिति के तत्वावधान में चार सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना/प्रदर्शन नौवे दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठे लोगों ने शासन एवं प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगा सभी चारों समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए जोरदार मांग उठाई। धरना को संबोधित करते हुए रवींद्र जैन ने कहा कि ग्रामीणों की सभी मांगें जनहित में है, लेकिन जिला प्रशासन समाधान के वजाए चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि आजादी के सात दशक बाद भी इस क्षेत्र के लोग खानाबदोश जीवन जी रहे हैं। चुनाव के दिनों में बड़ी-बड़ी बातें करने वाले क्षेत्र के विकास पर खामोश हैं। समाजसेवी हरीश आर्य ने कहा कि सड़क के अभाव में केवलापुर खुर्द एवं परासखांड़ के लोग नारकीय जीवन जीते हैं, लेकिन जिले के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि थोड़ा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक चारों मांगें पूरी नहीं हो जाएंगी, तब तक यह आंदोलन चलेगा। युुवा नेेता अंगद चौहान ने
कहा कि क्षेत्र की जनता सात दिनों से आंदोलन कर रही है, लेकिन जिला प्रशासन के कान में जूं नहीं रेंग रहा है। संचालन उपेंद्र कुमार ने किया। इस दौरान विजय यादव, रामबचन चौहान, उमेश पासवान, राजकुमार राय, गणेश चौहान, नरेंद्र कुमार, फूलचंद, धर्मेंद्र यादव, मधुबन मौर्य, शिवरतन मौर्य, सुशील, मनीष कन्नौजिया, राजेश, पप्पू गुप्ता, भानू सिंह, दीपेंद्र, सुनील, जंत्री, मोहन, मुराली दास, रामाज्ञा, हंसू तमाम लोग मौजूद रहे।
धरना के समर्थन में चलाया हस्ताक्षर अभियान
चार सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम परासखांड़ के भटोलिया कुटी पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना/प्रदर्शन के आठवें दिन धरना पर बैठे लोगों की तबियत बिगड़ने लगी है ।
फिर भी आंदोलन कर रहे ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को धरना को सफल बनाने की अपील की। हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत केवलापुर खुर्द के चट्टा टोला से हुआ। इसके बाद बड़ा टोला, पहाड़ी टोला, चानकी, परासखांड़, जोगा टोला, झुंगवा, परसिया, शेखपुरवा, बड़हरा राजा आदि गांवों में सैकड़ों लोगों से हस्ताक्षर कराकर धरने को व्यापक रूप देने की योजना बनाई गई। इस दौरान उपेंद्र कुमार, रामबचन चौहान, फूलचंद प्रसाद आदि मौजूद रहे।
अभी भी प्रशासन मौके पर नही पहुँचा है।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया