महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
आज महराजगंज जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार द्वारा मनरेगा के अंतर्गत भटहट सिवान से बेलराई सिवान तक नहर पटरी के मरम्मत व वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कतरारी ग्राम में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लहना देवी व अद्या के आवास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मजदूरों से उनके जॉब कार्ड के बारे में भी जानकारी ली गयी। सभी मजदूरों का जॉब कार्ड बना हुआ था। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनरेगा के तहत होने वाले कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं, इसलिए कार्य की गुणवत्ता तय मानकों के अनुरूप हो तथा सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त(मनरेगा) अनिल कुमार चौधरी, बी.डी.ओ परतावल प्रवीण कुमार शुक्ला समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया