API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

Dm कार्यालय में नाबालिकों से कराया जा रहा है कार्य

 

संतकबीरनगर

DM कार्यालय में कर रहे नाबालिम कार्य

यूपी0 के सन्तकबीरनगर जिले के डीएम कार्यालय में नाबालिक बच्चो से मजदूरी का कार्य कराया जा रहा वावजूद उसके जिला प्रसाशन पूरी तरह से मौन है जबकि जिले की डीएम और एडीएम कार्यालय के ठीक सामने से नाबालिक बच्चे ठेले पर ईट लादकर ढोने का कार्य कर रहे है इनता ही नही राजकीय निर्माण निगम संस्था से कलेक्ट्रेट परिसर में एवीम गोदाम बनाये जा रहे है और ठेकेदार बेरोकटोक नाबालिक बच्चो से मजदूरी का कार्य करा रहे है जबकि जिम्मेदार पूरी तरह से मौन बने हुए है और सरकार की मंशा पर पानी फेरने का कार्य कर रहे है आखिर कब जागेगा जिला प्रसाशन यह सोचना काफी कठिन हो गया है ।

 

आपको बतादे कि ख़लीलाबाद कलेक्ट्रेट कार्यालय में राजकीय निर्माण निगम विभाग से इवीएम मशीन रखने के गोदाम बनाने कार्य ठेकेदारी प्रथा से चल रहा है जबकि इस कार्य मे ठेकेदार के द्वारा नाबालिक बच्चो से बेरोकटोक मजदूरी का कार्य कराया जा रहा है एक तरफ केंद्र और प्रदेश की सरकार बाल मजदूरी रोकने के लिए तरह तरह के कानून बना रखा है और बाल मजदूरी को रोकने के लिए सरकार कार्य भी कर रही है वावजूद उसके जिला प्रसासन की लापरवाही के कारण कही और नही बल्कि कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में ही नाबालिक बच्चो से मजदूरी का कार्य कराया जा रहा है जानकारों की माने तो जिला प्रसाशन की लापरवाही के कारण ही खुद ही डीएम कैम्पस के अंदर ही पिछले 4 से 5 दिनों से नाबालिक बच्चो से कार्य कराया जा रहा है और इसे रोकने वाले जिम्मेदार अधिकारी अपनी कुर्सी पर बैठकर नाबालिक बच्चो के द्वारा की जा रही मजदूरी को रोकने के बजाय तमाशा देखने का कार्य कर रहे है जबकि एडीएम कार्यालय के ठीक सामने ही ईबीएम गोदाम बनाने के कार्य मे नाबालिक मजदूर कार्य कर रहे है और दिनभर में दर्जनों से अधिक बार नाबालिक बच्चे ठेले पर ईट ढोने के साथ ही ईट की गिट्टी तोड़ने का कार्य भी कर रहे वावजूद उसके जिला प्रसाशन पूरी तरह से मौन बना हुआ है और जानकारी होने के बाद भी खुद एडीएम मनोज कुमार ने देखने तक कि जहमत नही उठाया और श्रम परिवर्तन अधिकारी को जाच के लिए भेज दिया । मौके पर पहुचे शर्म परिवर्तन अधिकारी मो0 अब्बास ने कार्य स्थल पर पहुचकर जाच करने के साथ ही ठेकेदार पर कार्यवाही करने की बात कर रहे है ।
इस पूरे मामले में जाच करने पहुचे श्रम परिवर्तन अधिकारी ने बताया कि कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया लेकिन कोई नाबालिक मजदूर कार्य करते नही मिले नाबालिक बच्चो का कार्य करते हुए वीडियो मिला है जाच कर ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।