लखनऊ ब्यूरो
गोरखपुर के कैंपियरगंज में एक समारोह में बार बालाओं को बुलाकर डांस वाला विडिओ जहाँ खूब वायरल हुआ वहीं ।वायरल वीडियो में सपा नेता की पहचान हुई जिसमें शैलेन्द्र यादव स्टेज पर नाचते नज़र आये और साथ ही समारोह में मारपीट भी हुई। जिसको संज्ञान लेते हुए एसएसपी गोरखपुर ने मामले में fir दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
फ़ोटो में दिख रहे शख़्स कोई और नही साईकल वाली पार्टी से समर्थित वार्ड नम्बर 17 से जिला पंचायत सदस्य के पति शैलेन्द्र यादव है।
सपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर और कैम्पियरगंज विधानसभा के एक बड़े नाम वाले नेता के चचेरे भाई भी है। कैम्पियरगंज के बैजनाथपुर गुलरिया का है, जहां नेताजी एक शादी समारोह में गए हुए थे। अचानक क्या धुन उनपर सवार हुई कि स्टेज पर चढ़कर बालाओं के साथ नाचने भी लगे और अश्लीलता के सभी इशारो से सारी हदें पार कर दी। आपको बतादें कि नेताजी सिर्फ अश्लील गानों पर ही नही साईकल वाली पार्टी से सम्बंधित बने गाने जिसमें पार्टी के अध्यक्ष की जयजयकार हो रही, उस गाने पर भी महोदय जमकर बालाओं के साथ नाचते हुए दिख रहे है।
यह मामला यही नही थमा, गाँव के लोगों का भी मन था कि ओर्केस्ट्रा देख कर थोड़ा आनंद लिया जाए, तो लोगों ने इसका विरोध किया तो नेताजी भड़क गए और नेताजी के समर्थको ने गांव के लोगो से हाथापाई की और लोगों पर कुर्सियां फेकने लगे।वायरल विडिओ को संज्ञान लेते हुए गोरखपुर SSP ने दे दिये कार्यवाही के आदेश।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार