महराजगंज/पवन कुमार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिसवा खंड (सायं) की नवीन कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। नई कार्यकारिणी में संगठन के प्रति समर्पण भाव व बेहतर कार्यक्षमता को देखते हुए चैनपुर निवासी विपिन तिवारी को खंड कार्यवाह की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सिसवा खंड संघ परिवार विस्तार योजना के साथ आज नई खंड कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई। नई कार्यकारिणी में कार्यवाह के रुप में विपिन तिवारी व उनके सहयोगी अश्वनी तिवारी जी को सह कार्यवाह की जिम्मेदारी दी गई है। विकास रौनियार को शारीरिक प्रमुख बनाया गया है। जबकि कार्य विस्तार व संगठन के प्रति निष्ठा के चलते उमेश जायसवाल जी को बौद्धिक प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह एडवोकेट विजय जायसवाल जी को खंड व्यवस्था प्रमुख, अंकित चौरसिया को सह व्यवस्था प्रमुख,सौरभ जायसवाल को संपर्क प्रमुख, विपिन अग्रवाल को सेवा प्रमुख, बलराम मिश्रा को प्रचार प्रमुख, सोनू त्रिपाठी को धर्म जागरण प्रमुख, सतीश पांडेय ‘मोनू’ को सामाजिक समरसता प्रमुख, राहुल पांडेय को पर्यावरण प्रमुख एवं पवनप्रजापति को खंड महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है। खंड कार्यकारिणी की घोषणा के दौरान जिला प्रचारक श्री शाश्वत जी, जिला बौद्धिक प्रमुख (सायं) अंशुमान पांडेय, जिला सह महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख विश्वजीत चौबे, निचलौल खंड कार्यवाह श्री शेषमणि जी एवं सिसवा नगर संघचालक जी समेत तमाम स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया