API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

स्वच्छता पखवाड़े का समापन समारोह मनाया गया फैजाबाद में

फैजाबाद..

जन शिक्षण संस्थान फैजाबाद अयोध्या द्वारा 15 जुलाई से संचालित स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम का समापन समारोह शुक्रवार को मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वाइस प्रिंसिपल राजकीय आईटीआई नंदलाल तिवारी ने स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम की भूरी – भूरी सराहना करते हुए उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों और उपस्थित जनसमूह को बताया कि स्वच्छता दैनिक घर की, आस-पास की साफ-सफाई पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। हम खुद से स्वच्छता करते हुए देश के लिए स्वच्छता के कार्यक्रमों में सहयोग करें ।इसी कार्यक्रम में आए हुए डॉ यश यश पांडे जी ने बताया कि वृक्षारोपण से पर्यावरण को शुद्ध किया जा सकता है ।प्लास्टिक कचरे को ना बढ़ाएं प्लास्टिक का बहिष्कार करें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ख्याति प्राप्त गीतकार शैलेंद्र पाण्डेय मासूम ने अपनी गीत संरचना में पर्यावरण और व्यक्तिगत स्वच्छता को पीरों कर मनमोहक प्रस्तुति करण किया। कहा –
साफ-सफाई की खातिर अभियान चलाते हैं ,
पर्यावरण स्वच्छता काम हम अलख जगाते हैं।।
कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती बबीता श्रीवास्तव ने महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता और शौचालय को आत्म गौरव का विषय बताते हुए कहा कि महिलाओं को अपने शारीरिक साफ सफाई के लिए सेनेटरी पैड का इस्तेमाल कैसे करें ।

उसकी महत्ता पर बल दिया । आकाश चतुर्वेदी ने सभी ब्लॉकों पर स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम की सफलतापूर्वक संचालित होने के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की। विजय प्रकाश ने कहा कि गांव में वर्मी कंपोस्ट खाद के निर्माण पर कार्यक्रम चलाएं जल प्रबंधन एवं जल का समुचित सदुपयोग पर हर ब्लॉक में कार्यक्रम चलाएं।
जल प्रबंधन एवं जल का समुचित सदुपयोग पर हर ब्लॉक में कार्यक्रम चलाएं कार्यक्रम का संचालन प्रेम प्रकाश दुबे जी ने किया आए हुए अतिथि का आभार व्यक्त किया और संस्थान द्वारा चलाए गए प्रत्येक स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर निशुल्क गुरुकुल महाविद्यालय के अध्यापक विजय प्रकाश ,सुप्रसिद्ध प्रशिक्षिका श्रीमती सुनीता ,शबाना खातून ,सतीश द्विवेदी ,राजेश कुमार पांडे, सुरेश कुमार ,राम पूजन ,महेश कुमार ,सुनैना ,मनीषा, आंचल, सिखा ,आरती, रंगोली, मनीषा, श्वेता, शिवानी आदि उपस्थित रहे।