महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
करोड़ो की नशीली दवाएं व इंजेक्शन बरामद, अनुमानित कीमत लगभग 686 करोड़ रुपए।
एसडीएम निचलौल व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ठूठीबारी थाना क्षेत्र के जमुईकलां मे छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं पकड़ा गया एसडीएम निचलौल के नेतृत्व में रमेश गुप्ता के घर की तलाशी ली गई तो लाखों की संख्या में विभिन्न प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद हुईं एवं दो बाल्टी में इंजेक्शन का एम्पुल पानी में डुबोकर रखा मिला जिसके संबंध में रमेश कुमार से पूछा गया तो बताया कि एम्पुल को पानी में इसलिए भिगो देते हैं कि इस पर लगा मुल्य लेबल आसानी से निकल जाए, मूल्य लेवल निकल जाने पर दूसरा लेबल अधिक मूल्य का चस्पा कर देते हैं ।
जिसे मौके से बरामद कर लिया गया है बरामदगी के आधार पर ठूठीबारी थाने पर मु0अ0सं0- 91/21 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट, धारा 18(A)/27 औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 एवं धारा 63/65 कॉपीराइट अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त रमेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
*1-* कुल 104 बोरियों में नशीले इंजेक्शन 25180 अदद जिसमें 340 एंपुल बिना लेबल
*2-* नशीले सीरप 18782 शीशी (प्रत्येक शीशी 100 ml)
*3-* कैप्सूल 313384 अदद
*4-* टेबलेट 124895 अदद
*5-* 134460 प्रिंटेड लेबल (पुराना लेबल निकाल के अधिक मूल्य का लेबल चस्पा करने के लिए)
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार