*__दुर्गाकुंड चौकी पर भाजपा नेता और कार्यवाहक चौकी इंचार्ज से हुआ वाद विवाद_*
VaranAsi : बीजेपी कार्यकर्ताओ ने पुलिस चौकी का किया घेराव ।।
_››› जमीनी विवाद को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हुई थी मारपीट__
_››› चौकी इंचार्ज विनोद पटेल पर कार्यकर्ताओं ने लगाया ब्राह्मण विरोधी बात किए जाने का आरोप__
_››› बीजेपी कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाकर धरने पर बैठे__
_››› पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी__
_››› बीजेपी सरकार में ही ब्राह्मण बीजेपी कार्यकर्ताओं से हुई अभद्रता__
_››› बीजेपी के प्रवक्ता अशोक पांडेय के पुत्र अवनीश पांडे के साथ भी हुई अभद्रता__
_››› बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल , चौकी इंचार्ज को बर्खास्त करने की मांग__
_››› भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड चौकी का मामला__
दुर्गाकुंड चौकी पर कार्यवाहक चौकी इंचार्ज और भाजपा नेता अवनीश पाठक का वाद/विवाद हुआ और बात हाथापाई तक आई नेता का आरोप की चप्पलों से मेरी पिटाई की गई स्थाई चौकी इंचार्ज की नियुक्ति नहीं होने से पिछले कई दिनों से दुर्गाकुंड चौकी पर छोटा/मोटा वाद/विवाद होता आ रहा था पर आज बात भाजपा नेता की होने की वजह से मामला बढ़ा ।।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों ADM की मौत
पढ़िये मुख्यमंत्री का जनपद में कार्यक्रम कब और कहाँ
सिद्धार्थनगर में राज्यपाल के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार