महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सूचित किया गया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों और महाविद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न स्कूलों में जूनियर वर्ग में “मैं भी गांधी”, “महापुरुषों की वेशभूषा” और “नन्हा मुन्हा राही हूँ, देश का सिपाही हूँ” की थीम पर ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा विभाग, स्वतंत्रता आंदोलन से प्रेरित काव्य पाठ और स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित घटनाओं और व्यक्तियों के संबंध में जनश्रुतियों पर आधारित कहानी लेखन का आयोजन जूनियर वर्ग में करवाएगा। माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से जूनियर और सीनियर वर्ग में विभिन्न विषयों पर निबंध लेखन प्रतियोगिता को आयोजित करेंगे। प्रदेश की ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासत को प्रतिबिंबित करने वाले राज्य गीत लेखन की प्रतियोगिता को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतियोगियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया