API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

अमृतसर में स्कूल बच्चे के टिफ़िन से मिला बम

दिल्ली/हेड

बड़ी ख़बर

अमृतसर में स्कूल बच्चे से टिफिन बम बरामद

स्वतंत्रता दिवस पर देश में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की धमकी के बाद सोमवार को पंजाब के अमृतसर में एक स्कूली बच्चे के खाने की टिफिन से बम मिलने से देश की सुरक्षा एजेंसियों में हडक़ंप मच गया है। खासकर पंजाब पुलिस के तो हाथ-पांव ही फूल गए हैं। वजह है पंजाब की सीमाओं का पाकिस्तान से सटा होना।एकत्रित जानकारी के अनुसार सोमवार को पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 15 अगस्त पर पंजाब में बड़े हमले की साजिश को नाकाम करते हुए अमृतसर में टिफिन बम बरामद किया है।

पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने स्वयं इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि बच्चे के स्कूल टिफि न में बम था। बॉर्डर के समीप गांव के सरपंच ने इसकी जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाही करते हुए। मौके पर बम सकावड ने बम को कब्जे में लिया है। वहीं 3 डेटोनेटर भी बरामद किए गए हैं।

डीजीपी पंजाब ने बताया कि टिफिन बम रिमोट और टाइम सेट के हिसाब से भी सेट हो सकता है। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा पिछले 2 महीने से पंजाब में पाकिस्तान से गतिविधियां बड़ी हैं। आज की घटना बहुत बड़ी घटना व सचेत करने वाली है। उन्होंने बताया कि 7 और 8 अगस्त की रात बम पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आने की संभावना है। वहीं पंजाब में टिफिन बम मिलने के बाद देश की सभी सुरक्षा एजेंसिया सर्तक हो गई हैं।