महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
मुहर्रम समेत अन्य आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिला पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सबसे पहले बकरीद में शासन के निर्देशों के पालन के लिए सभी समुदायों को बधाई दी। उन्होंने सभी एसडीएम और क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संयुक्त रूप से संवेदनशील क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर लें। सोशल मीडिया और युवा वर्ग पर अधिकारी और प्रबुद्ध नागरिक सभी विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि भारत मिश्रित संस्कृति वाला देश है, जहाँ सभी समुदायों को एक-दूसरे की जरूरत पड़ती है। इसलिए इस संस्कृति की खातिर त्यौहारों के दौरान भाईचारा बनाये और जनपद की शातिप्रित छवि बनाये रखें।
बैठक को पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता न संबोधित करते हुए कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त जारी रखेंगे। सभी लोग शासन के निर्देशों का पालन करें और कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे शांति-व्यवस्था में बाधा पैदा हो।
बैठक को एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल, एएसपी निवेश कटियार और जॉइंट मजिस्ट्रेट साई तेजा सीलम ने संबोधित करते हुए सभी से नियमों के पालन, आपसी सौहार्द को बनाये रखने और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने का आग्रह किया। सभी लोगों ने पूर्व में निर्देशों के पालन और शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार बनाने के लिए बधाई भी दी।
इससे पूर्व दोनों समुदायों के विभिन्न वक्ताओं ने बैठक में अपनी बातें रखीं और जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे त्यौहारों के शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने में पूरा सहयोग देंगे।
पीस कमेटी का संचालन शमशुल हुदा द्वारा किया गया।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया