महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
महराजगंज जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा अपेक्षित राजस्व वसूली न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की। निम्न वसूली के कारण जिलाधिकारी ने एआईजी स्टाम्प और जिला आबकारी अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है, जबकि एआरटीओ परिवहन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। मंडी परिषद को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द मंडी की अप्रयुक्त दुकानों की नीलामी करायी जाए।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को चेतावनी दी है कि राजस्व वसूली में जल्द से जल्द तेजी लायें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
बैठक में एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल, जॉइंट मजिस्ट्रेट साई तेजा सीलम, डीडीओ जगदीश त्रिपाठी, डीएफओ पुष्प कुमार के. सभी एसडीएम समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया