महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उ.प्र. व उप मुख्य मंत्री एवं शिक्षा मंत्री डा. दिनेश शर्मा उ.प्र. द्वारा वीडियो क्रान्फ्रेसिगं के माध्यम द्वारा निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से लोक सेवा आयोग से राजकीय माध्यमिक विद्यालय में नियुक्त शिक्षको को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। उ.प्र. में माध्यमिक विद्यालयो में कुल 2846 चयनित प्रवक्ताओं / सहायक अध्यापकों में जनपद के 20 अभ्यर्थियों को प्रवक्ता और सहायक अध्यापक का नियुक्ति पत्र पनियरा विधायक व प्राक्कलन समिति सभापति ज्ञानेन्द्र सिंह तथा सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया एवं जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में वितरित किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा उपस्थित प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग के लिए लोकसेवा आयोग के बधाई का पात्र है। । उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में निष्पक्षता व पारदर्शिता बहुत जरूरी होती है। नवनियुक्त शिक्षकों से अपेक्षा है कि वे भी पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे। उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री डा. दिनेश शर्मा तथा राज्यशिक्षा मंत्री गुलाब देवी द्वारा सम्बोधन व आभार व्यक्त किया गया।
जनपद के सभी नवनियुक्त शिक्षकों को विशिष्ट अतिथियों और जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की ओर से बधाई और शुभकामना दी गयी। जिलाधिकारी ने सभी को पूरे समर्पण के साथ काम करने की सलाह दी।
सहायक अध्यापक नियुक्ति वितरण में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, सासंद प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी व सभी नवनियुक्त अध्यापकगण उपस्थित रहे।
More Stories
जिलाधिकारी द्वारा जिला अनुश्रवण समिति की बैठक किया गया
सुनिये शिक्षा विभाग के अधिकारी के बड़े बोल क्या कह दिया नवागत जिला अधिकारी को
मुख्यमंत्री ने कोरोना गाइड लाइन पूरा करने का दिया सख़्त निर्देश