API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को बेहतर बनाने के लिये किया गया बैठक

महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी

मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगवावल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास अधिकारी तथा
ग्राम विकास अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी । समीक्षा बैठक में मनरेगा के तहत होने वाले विभिन्न कार्यों जैसे सभी ब्लॉकों में खेल मैदान,पोषण वाटिका, नर्सरी, तालाब, श्रम रोजगार तथा स्वत रोजगार ,मानव सृजन, मोबाईल मानिटरिंग , मस्टरोल की फिडिंग एवं पेमेंट तथा प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री आवास , सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय निर्माण, महिला मेठो को प्रशिक्षित कर मनरेगा के कार्यों को तत्वरित ढंग से कार्यो को करने संबंधी विस्तृत समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा करते हुए सभी बी डी ओ को निर्देशित किया कि ब्लाकवार दो से तीन तकनीकी सहायको को प्रशिक्षण हेतु दो दिनों में सूची उपलब्ध कराये जिससे इनका प्रशिक्षण बेहतर कार्य व तकनीक के साथ हो । उन्होंने कहा कि जब बेहतर कार्य हेतु मैपिंग वह तकनीक का होना आवश्यक ।
प्राथमिक विद्यालयों की कायाकल्प के तहत होने वाले कार्यो को भी गुणवत्ता व मानक सहित त्वरित गति के साथ किया जाय ।
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में वर्ष 2021-22 में 987 आवासो की स्वीकृति दी गयी, जिसमें सभी लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त की धनराशि अन्तरण किया गया है जिसमें कार्य प्रगति पर है। 166 लाभार्थियों को दितीय किस्त भी जारी कर दिया गया है। इसी प्रकार मुख्य मंत्री आवास योजना में 74 लाभार्थियों को प्रथम किस्त भी जारी हो चुका है । वर्ष 2020-21 में 597 के सापेक्ष 367 आवास पूर्ण हो चुका है शेष का द्वितीय किस्त जारी कर दिया गया है ।
बैठक में पी डी राजकरन पाल ,डी डी ओ जगदीश त्रिपाठी, डी सी मनरेगा अनिल कुमार, डी पी आर ओ के बी वर्मा , बी एस ए ओ पी यादव सहित विकास सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।