महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
समाधान दिवस पर लंबित मामलों का हुआ थानों पर राजस्व के साथ मिलकर निस्तारण
.महराजगंज जिले मेंजनपद के सभी थानों पर आज थाना दिवस का आयोजन किया गया। जहाँ जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने सोनौली और नौतनवा थानों पर स्वयं थाना दिवस की अध्यक्षता की उनके साथ पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता भी मौजूद थे।
सोनौली थाने पर एक मामला ग्राम धौरहरा का आया ।
परमिला देवी पत्नी मनोज की शिकायत पर जिलाधिकारी ने राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मामले को नियमानुसार निस्तारित करने का निर्देश दिया।
नौतनवा में कोई मामला न आने पर जिलाधिकारी ने इसकी पुष्टि आईजीआरएस पोर्टल से करने का निर्देश दिया।
वहीं इसी क्रम में निचलौल में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और कुलुहुयी ,पुरंदरपुर ,सदरकोतवाली, पुरैना,श्यामदेउरवा, कोठीभार में भी थाना दिवस पर समस्याओं को राजस्व के साथ मिल कर निस्तारित किया गया।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया