महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं पर एवं एस.एस.बी कैम्प ,सोनौली पुलिस चौकी पर नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम् त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को याद करते हुए राष्ट्रगान गाया।आजादी के इस पर्व पर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और अपने राष्ट्र के हर हित एवं सुरक्षा के लिए तत्पर रहने का वचन लिया।
इस मौके पर मुख्य रूप से सी.ओ नौतनवा कोमल प्रसाद मिश्र,इंस्पेक्टर सोनौली शशांक शेखर एस.एस.बी- ए.सी सोलिन,इंस्पेक्टर बेलहिया नेपाल,इंस्पेक्टर ए.टी.एफ नेपाल,बबलू सिंह,बेचन प्रसाद ,अशरफी लाल,आमिर आलम ,समीर खान,प्रेम यादव,रामानंद रौनियार,अमित प्रधान,पप्पू सिंह,तफज्जुल अंसारी,आशुतोष तिवारी सहित तमाम गढमान्य लोग एवं देवतुल्य जनता मौजूद रही।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया