महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी
पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा कैम्प कार्यालय, पुलिस लाइन महराजगंज पर 75वें स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर झंडारोहण किया* । महोदय द्वारा पुलिस की तरफ से सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण के साथ राष्ट्रीय तिरंगे को राष्ट्रीय सलामी देकर राष्ट्रगान गाया गया। महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण को राष्ट्रीय एकता प्रभुता बंधुत्व भाईचारा बनाए रखने हेतु शपथ दिलाई गई। तथा सभी को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संबोधित किया गया संबोधन में महोदय ने बताया कि प्रत्येक पुलिसकर्मी अपनी दृढ़ता और शौर्य के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जाना जाता है. कोरोना काल में पुलिसकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया भी है. पुलिस का उद्देश्य आमजन से निश्वार्थ भाव से सेवा करना है. अपने कार्य को कुशलता से निभाया जाए यही एक अच्छे पुलिसकर्मी का कर्त्तव्य है। महोदय द्वारा पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर उन्हें शुभकामनाएं भेंट की।
*पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद महाराजगंज के नगर तिराहे पर यातायात बूथ का उद्घाटन किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगर तिराहे पर उपस्थित समस्त आम जनमानस को यातायात के नियमों का पालन करने के बारे में संबोधित करते हुए नव निर्मित बूथ के उपयोगिता के बारे में बताया गया तथा महोदय द्वारा उपस्थित सभी लोगों के बीच में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मिठाईयां वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं दी गई।*
अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपरोक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनपद महाराजगंज पर झंडारोहण किया गया बाद झंडारोहण राष्ट्रगान का गाकर झंडे को सलामी दी गई । अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को राष्ट्रीय एकता बंधुता की शपथ दिलाकर उन्हेें 75 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां दी।
उपरोक्त के क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने कार्यालयों एवं थानों पर आम जनमानस की उपस्थिति के साथ ध्वजारोहण किया गया राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया गया तथा उपस्थित सभी लोगों में मिष्ठान वितरित कर उत्साह का प्रवाह कर सभी को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस कि शुभकामनाएं दी गई।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया