API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा प्रवक्ता पद हेतु परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक कर दी निर्देश

महराजगंज /रहमतुल्लाह सिद्दीकी

माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा प्रवक्ता पद हेतु जनपद के चार परीक्षा केन्द्रो पर होने वाले परीक्षा को पारदर्शिता व शुचितापूर्ण ढंग से कराये जाने हेतु सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक तथा केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार ने कैम्प कार्यालय में बैठक की।


बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को पारदर्शी व सुचितापूर्वक कराने की जिम्मेदारी केन्द्र व्यवस्थापकों की ज्यादा होती है। सी.सी. टी.वी. कैमरे को सही ढंग से संचालित रखना ,वीडियोग्राफी कराना व अन्य व्यवस्थाओं को सही ढंग से कराना पहला कर्तव्य है। बुकलेट की नियमावलियोंं को पढ़ लें, जिससे परीक्षा कराने में आसानी हो व परीक्षा को पारदर्शी ढंग से कराया जा सके। छोटी-छोटी गलतियों का परिणाम भी भारी होता है। इसलिए समय से प्रश्न-पत्र कोषागार से लेना, उनको समय से वितरित करना तथा उत्तर पत्रक को समय से जमा कराया जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर रोल नम्बर को ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर डिस्प्ले करें जिससे आसानी से परीक्षार्थी को अपना रोल नम्बर व परीक्षा कक्ष मिल सके। एक जगह ज्यादा परीक्षार्थी एकत्र न हो जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो। सेक्टर व स्टैटिकक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक सर्तकता व सजग रह कर कार्य करें,जिससे समय से परीक्षा को शुरू कराया जा सके। जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार को निर्देशित किया कि पुलिस व्यवस्था को बनाये रखें, जिससे परीक्षा केन्द्र हेतु आवागमन की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, जिससे अवरूद्धता उत्पन्न हो। उन्होने यह भी कहा कि अभी हाल के समय में परीक्षा को पारदर्शिता व सफलता के साथ सम्पन्न कराया गया है। उसी प्रकार लगन व मेहनत के साथ कार्य करें।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार,अपर उप एसडीएम मो. जसीम, वरिष्ठ कोषाधिकारी शालीग्राम , पी.डी. राजकरन पाल, डी.सी. मनरेगा अनिल कुमार चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, प्रधानाचार्य जी एसबीएस विजय बहादुर सिंह, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की दमयन्ती यादव, पी जी कालेज के डा0राघवेन्द्र कुमार, भीमराव अम्बेडकर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार पाल उपस्थित रहे।