महराजगंज /रहमतुल्लाह सिद्दीकी
महराजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने व्यपारियों से हो रही घटना से निज़ात के लिए एक अनोखा पहल किया अगर जिले में कोई यदि कोई व्यक्ति एक लाख (100000) या उससे अधिक नगद लेकर कहीं जाता है या कोई सर्राफा व्यापारी एक लाख से अधिक के जेवर आदि लेकर जाता है तो व संबंधित थाने से पुलिस सुरक्षा मांग सकता है ऐसी दशा में संबंधित व्यक्ति को तत्काल पुलिस सुरक्षा संबंधित थाने द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक ने दी
More Stories
प्यार की नगरी में इनकम टैक्स की छापेमारी
हिमांचल प्रदेश में सरकार बनते ही महंगाई डायन हुई सवार..
40 वर्षो में नही बदला आजमगढ़…. ए के शर्मा