API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

समाधान दिवस में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुनी समस्याएं

महराजगंज/रहमतुल्लाह सिद्दीकी

जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा थाना समाधान दिवस में थाना सिन्दुरिया तथा नौतनवा का निरीक्षण करते हुए शिकायतो के निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये ।
थाना सिन्दुरिया के समाधान रजिस्टर के निरीक्षण में पाया कि कुश्वाक पुत्र रियासत ग्राम परसाचक गोबरही की जमीनी बटवारा का मामला न्यायालय में विचाराधीन है परन्तु पजिका में निस्तारण दिखाया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए एस0डी0एम0 को निर्देश दिया कि चाज कर आख्या प्रस्तुत करें। इसके पश्चात निचलौल में एस0डी0एम0के साथ जल जमाव की स्थिति को देखा । अधिशासी अभियन्ता इण्डोनैपाल को निर्देश दिया कि पानी के कारण सडक व बन्धे टूटे हुए हैं उनकी मरम्मत करायी जाय । परसामलिक थाना व ग्राम सभा तरैनी तथा पडियाताल का
भी निरीक्षण किया । थाना नौतनवा में महिला की जमीनी शिकायत पर एस0डी0एम को निर्देश दिया कि पैमाइश कराकर निस्तारण करायें । तहसील के ग्राम सभाओं में जलजमाव की स्थिति में सुविधाओ को उपलब्ध कराने हेतु भी निर्देश दिया गया।
निरीक्षण में एस डी एम निचलौल
प्रमोद  कुमार, नौतनवा रामसजीवन मौर्य व थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।