API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार हो गया

प्रयागराज/रत्नेश कुमार

 

लअटाला में 50 साल में पहली बार भाजपा मंत्री का भव्य स्वागत, 41 साल बाद ओलंपिक हाकी में पदक दिलाने में प्रयागराज के पीयूष दुबे ने अहम भूमिका निभाया…

खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया…

प्रयागराज : जनपद में विश्व के हाकी जादूगर के नाम से विख्यात मेजर ध्यानचंद ने अपने स्टिक के बल पर कीर्तिमान स्थापित किया था उनकी जन्मभूमि व कर्मभूमि प्रयागराज की पावन भूमि है, मुझे गर्व है कि उसी शहर का विधायक हूँ यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के उपरांत राजापुर निज आवास पर कहीं।विगत दिनों ओलंपिक खेल के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार रखने के उपरांत 41 साल बाद ओलंपिक खेल हाकी में भारत ने पदक प्राप्त किया। उसके प्रशिक्षक पीयूष दुबे भी प्रयागराज के निवासी है।महिला हॉकी खिलाड़ी गुरजीत और निशा ने महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा हमें गर्व है कि आज प्रयागराज की पावन भूमि से जुड़े मेजर ध्यानचंद का जिक्र मा0 प्रधानमंत्री जी ने मन की बात के जरिए युवाओं को जागृत करते हुए खिलाड़ियों का सम्मान बढ़ाया।जिन्होंने अपनी मेहनत, लगन और परिश्रम के बल पर मेजर ध्यानचंद ने हाकी खेल जगत में यूपी व देश का नाम ऊँचा किया था। उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में खेल प्रोत्साहन देते हुए ग्रामीण में खेल स्टेडियम बनवा रही है जिससे खेल जगत में प्रतिभाओं को तलाश कर आगे बढ़ने राह बना रहे है।प्रयागराज वासियों की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूँ आशा करता हूँ कि अगले ओलंपिक खेल में प्रयागराज एवं यूपी से सर्वाधिक खिलाड़ी पदक लेकर राज्य और प्रदेश का मान बढ़ाएंगे। मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह का शनिवार रात अटाला के निवासियों ने पार्षद मो0मोइनुद्दीन के साथ बैंड बाजों से भव्य किया।पिछले 50 सालों में पहली बार अटाला में कार्यक्रम स्थल तक भाजपा झंडों से पटे गलियों के बीच कार्यक्रम स्थल तक मंत्री का अभिनंदन किया।जहाँ हाकी खिलाड़ी मो0 तालिब ने आगे बढ़कर बताया कि मेरे पिता व परिवार को पीडीए ने आवास से निकाल दिया था,मा0 मंत्री जी ने दैनिक जागरण अखबार में समाचार पढ़ कर मुझे अपने पास बुलाया और समस्याओं से रूबरू हुए।कठिनाइयों को दूर कर दिया।आज मंत्री के प्रयास से उसी पीडीए आवास में परिवार रह रहे है।मो0आरिफ एवं मोहम्मद सकील ने बताया कि फर्नीचर और कारपेंटरी का काम करता हूँ मैं सहायता चाहता हूँ। मा0 मंत्री ने कहा कि उद्योग विभाग में फार्म भरें सब्सिडी के साथ आर्थिक सहायता प्रदान करवाता हूँ जिससे मेहनत व परिश्रम कर अपनी आय बढ़ाकर जीवन और जीविका को आगे बढ़ाएं।प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री योगी जी ने सबका साथ सबका प्रयास सबका विश्वास के साथ जनता के बीच काम किया है। इस मौके पर विकास सिंह, मनीष शर्मा, नवनीत श्रीवास्तव,डॉ आभा श्रीवास्तव के आवास के बाद विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस पर कालिंदीपुरम में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि राम मंदिर के लिए भारत देश के नागरिकों ने 500 वर्षों तक संघर्ष किया,आज अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है राम लला का मंदिर में दर्शन 2024 को जनता के लिए समर्पित होगा।आज महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद अयोध्या में राम लला के दर्शन किया है।