API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

देखिये कैसे पार्टी का नेता दरोगा बन करता था अत्याचार

लख़नऊ/हेड

उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने की बड़ी साजिश का एटा पुलिस ने किया खुलासा, एक राजनीतिक दल का कार्यकर्ता दारोगा बन पीटता था बेगुनाहों को, ऐसे फर्जी दारोगाओं और मास्टरमाइंड की तलाश शुरू…

एटा जनपद में कल कोतवाली नगर छेत्र में ठंडी सड़क पर पुलिस की वर्दी में सब इंस्पेक्टर का फर्जी आई कार्ड लेकर मोटर साईकल के कागजाद चेक करने के नाम पर एक युवक की बेल्ट से बेरहमी से पिटाई करने व भद्दी भद्दी गालियां देने के हुए वायरल वीडियो वाला निकला नकली सब इंस्पेक्टर।

नकली सब इंस्पेक्टर को एटा पुलिस ने किया अरेस्ट।

अलीगढ़ मंडल के डीआईजी ने मामले का संज्ञान लेते हुए किया खुलासा।

डीआईजी अलीगढ़ ने बताया कि ये पुलिस का सब इंस्पेक्टर नही छद्मवेश में एक विवेक यादव नाम का व्यक्ति था जो कि अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क छेत्र का रहने वाला पाया गया।
इसने पुलिस विभाग और शाशन की छवि को बदनाम करने के लिए ये कार्य किया गया है।
डीआईजी ने बताया कि इसके पीछे अलीगढ़ में ही तैनात एक दरोगा का हाथ है उसने ही इसकी वर्दी खुर्शीद टेलर रशद गंज अलीगढ़ सिलवाकर इसको सिखाकर पुलिस और शाशन को बदनाम करवाने के लिए सोची समझी साजिश के तहत के कृत्य करवाया। उस दरोगा को भी अरेस्ट किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इसके पीछे जो भी लोग होंगे उनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि आगे से पुलिस का पीएनो नंबर दिखाकर ही कोई पुलिस की वर्दी टेलर से सिलवा सके।
एटा के एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि इस मामले में एटा पुलिस ने फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है। इसके रैकेट मे शामिल अन्य लोगो की भी तलाश की जा रही है इसमे शामिल किसी को भी छोड़ेंगे नही।

बाईट 1 दीपक कुमार( डीआईजी,अलीगढ़ मंडल)