API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पर्यावरण दिवस मनाया गया

महराजगंज जिले में 5 जून को मनाया गया पर्यावरण दिवस

जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार  व पुलिस अधीक्षक  प्रदीप गुप्ता  पर्यावरण दिवस पर  पेड़ लगाए और साथ ही  जनपद वासियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का दिया गया संदेश

 

 

मआज दिनांक 05-06-2021को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता द्वारा बालाजी महाविद्यालय पकड़ी नौनिया के प्रांगण में पौधारोपण कर जनपद वासियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संदेश दिया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि पर्यावरण दिवस पर हम सभी प्रकृति को बचाने के लिये कुछ जरूरी संकल्प लेने होंगे

 


वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसे बचाएं तथा पेड़-पौधों के संरक्षण में सहयोग करें ।
तालाब, नदी, पोखर को प्रदूषित नही करें, जल का दुरुपयोग नहीं करें तथा इस्तेमाल के बाद नल/ टोंटी को बंद कर दें ।
बिजली का अनावश्यक उपयोग नहीं करें, इस्तेमाल के बाद बल्ब, पंखे या अन्य उपकरणों को बंद रखें ।
कूड़ा-कचरा को डस्टबीन में फेकें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें, इससे प्रदूषण नहीं होगा ।
कागज के बने झोले या थैले का उपयोग करें।
विश्व पर्यावरण दिवस मनाए जाने से पहले हर साल के लिए एक थीम का चयन किया जाता है। विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम ‘पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली (Ecosystem Restoration)’ है।जंगलों को नया जीवन देकर, पेड़-पौधे लगाकर, बारिश के पानी को संरक्षित करके और तालाबों के निर्माण करने से हम पारिस्थितिकी तंत्र को फिर से रिस्टोर कर सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, जिला वनाधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।