API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

महिला सेवा समुह की संस्था प्रमुख द्वारा लगाया लगाया गया महिलाओं के कीचन के पेड़ पर्यावरण दिवस पर

महराजगंज जिले में  स्वयं सहायता प्रमुख सरोज पांडे  द्वारा भी   मनाया गया पर्यावरण दिवस 

महिला प्रशिक्षण सेवा संस्थान द्वारा गठित गणेश स्वयं सहायता समूह के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महिलाओं ने अपने किचन में पौधा रोपण की मुख्य रूप से जो पौधा लगाया गया उसमें नेबू आंवला अमरूद करवन पपीता सहजन एवं केला लगाया गया कुल 10 से परिवार की महिलाओं ने अपने अपने घरों में इन पौधों को लगाया और संकल्प लिया की मैं इन पौधों की नियमित देखभाल करूंगी इसमें पानी डालूंगी इसकी रक्षा करूंगी इसी कड़ी में महिलाओं के समर्थन में उनके सहयोग के लिए संस्था प्रमुख श्रीमती सरोज पांडे के द्वारा भी पौधे को लगाया गया एवं पौधे के महत्व को बताया गया जीवन में एक पौधा मनुष्य के लिए कितना उपयोगी है उसके ऑक्सीजन से मनुष्य का जीवन कितना सुरक्षित है जल संसाधन कितना सुरक्षित है वातावरण कितना सुरक्षित है इसके लाभ को बताया गया गणेश समूह की अध्यक्षा श्रीमती अनीता देवी ने शंकर पुलिया कि मैं

 

नगरपालिका के समूह की महिलाओं के हर घर में पौधा लगवा दूंगी यह मेरा संकल्प है उन्होंने अपने संकल्प को मजबूती से बताया कि हम सब मिलकर संस्था प्रमुख श्रीमती सरोज पांडे की बताएं रास्तों पर चलूंगी इस अवसर पर गणेश समूह की सारी महिलाएं उपस्थित रहे तथा आशा समोसे एवं दुर्गा समोसे भी महिलाएं इकट्ठा रहें उन्होंने भी अपने परिवार में पौधारोपण करने के लिए संकल्प लिया बताया हेल्थ को लेकर के पौधों को लगाया जाए तो यह पौधे किचन गार्डन में हैं और नियमित उपयोग में है तो बहुत सारी बीमारियों से महिलाएं दूर रहेंगे