महराजगंज जिले में स्वयं सहायता प्रमुख सरोज पांडे द्वारा भी मनाया गया पर्यावरण दिवस
महिला प्रशिक्षण सेवा संस्थान द्वारा गठित गणेश स्वयं सहायता समूह के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महिलाओं ने अपने किचन में पौधा रोपण की मुख्य रूप से जो पौधा लगाया गया उसमें नेबू आंवला अमरूद करवन पपीता सहजन एवं केला लगाया गया कुल 10 से परिवार की महिलाओं ने अपने अपने घरों में इन पौधों को लगाया और संकल्प लिया की मैं इन पौधों की नियमित देखभाल करूंगी इसमें पानी डालूंगी इसकी रक्षा करूंगी इसी कड़ी में महिलाओं के समर्थन में उनके सहयोग के लिए संस्था प्रमुख श्रीमती सरोज पांडे के द्वारा भी पौधे को लगाया गया एवं पौधे के महत्व को बताया गया जीवन में एक पौधा मनुष्य के लिए कितना उपयोगी है उसके ऑक्सीजन से मनुष्य का जीवन कितना सुरक्षित है जल संसाधन कितना सुरक्षित है वातावरण कितना सुरक्षित है इसके लाभ को बताया गया गणेश समूह की अध्यक्षा श्रीमती अनीता देवी ने शंकर पुलिया कि मैं
नगरपालिका के समूह की महिलाओं के हर घर में पौधा लगवा दूंगी यह मेरा संकल्प है उन्होंने अपने संकल्प को मजबूती से बताया कि हम सब मिलकर संस्था प्रमुख श्रीमती सरोज पांडे की बताएं रास्तों पर चलूंगी इस अवसर पर गणेश समूह की सारी महिलाएं उपस्थित रहे तथा आशा समोसे एवं दुर्गा समोसे भी महिलाएं इकट्ठा रहें उन्होंने भी अपने परिवार में पौधारोपण करने के लिए संकल्प लिया बताया हेल्थ को लेकर के पौधों को लगाया जाए तो यह पौधे किचन गार्डन में हैं और नियमित उपयोग में है तो बहुत सारी बीमारियों से महिलाएं दूर रहेंगे
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया