कुशीनगर/ब्यूरो
शिक्षक ही तैयार करते हैं छात्रों के भविष्य की नींव: निर्गुणायत
शिक्षक समाज का निर्माणकर्त्ता, छात्र-छात्राओं का भविष्य निर्माता और राष्ट्र निर्माता हैं।
ये बातें, देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस पर, अम्बिका नवोदय विद्यालय तमकुही रोड द्वारा आयोजित, शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह मे समाजसेवी मायाशंकर निर्गुणायत ने कहा।
उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए श्री निर्गुणायत ने कहा कि माता-पिता बच्चे को जन्म देते हैं और गुरु उनके भविष्य की नींव तैयार करते हैं। समारोह सभा को बार एसोसिएशन तमकुही राज के उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, मनोनीत सभासद मोती जायसवाल ने भी सम्बोधित कर छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण में गुरु के महत्व का उल्लेख किया। इसके पूर्व आगंतुक अतिथियों ने पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर पुष्प अर्पित कर, उन्हे नमन वंदन किया।
अम्बिका नवोदय विद्यालय के प्रबंधक पं0 रमाकांत मिश्र ने आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुद्दीन अंसारी, शिक्षक गण राजू चौहान, अमित मद्धेशिया, प्रताप नारायण मिश्र, चंदेश्वर कुशवाहा, संतोष मिश्र, शिक्षिका सोनी शर्मा, सरिता गुप्ता व काजल मिश्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के उप प्रबंधक और कर्ता-धर्ता विकास कुमार मिश्र ने सभी आगंतुक अतिथियों व अभिभावकों को धन्यवाद दिया।
More Stories
पढ़िये महराजगंज में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कब और कहाँ
महराजगंज महोत्सव के पहले दिन का हुआ उद्धघाटन …
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया