API Live Today के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:- 9451391097,7007891881 ईमेल:[email protected]

API Live Today

No.1 news portal of India

जिलाधिकारी की पहल घर घर जाकर बुखार होने वालों मरीजों को चिन्हित कर उपचार होगा

महराजगंज/ब्यूरो

जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार द्वारा सी.एम.ओ., समस्त सामुदायिक/ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त चिकित्सकों व स्वास्थ्य अधिकारियों सहित पंचायती राज विभाग व नगर पालिकापरिषद/ नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि मौसम के बदलते तेवर में गर्मी व ठण्डी तथा बरसात में वायरल बुखार, डेंगू, मलेरिया बुखार से पीडित व्यक्तियों तथा बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क व सक्रिय रहने हेतु निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा ओ0पी0डी0में आये बुखार पीड़ित व्यक्तियो को चिन्हित कर सभी जरूरी पैथोलाजिकल जांच कराते हुए इलाज का निर्देश दिया गया है।
उन्होने कहा है कि सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पैरासीटामाल एंव बुखार से सम्बन्धित समस्त एण्टीबायोटिक्स उपलब्ध हैं। जांच के भी सभी उपकरण एवं किट की भी पर्याप्त उपलब्धता है जिन किटों की कमी है, उन्हें मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन को सूचना देकर मंगाया जा रहा है। सभी स्वास्थ केंद्र किसी भी प्रकार की आकस्मिक परिस्थिति के लिए तैयार हैं।
जनपद में 7 सितम्बर से 16 सितम्बर 2021 तक गठित सर्विलांस टीम सर्वे का कार्य करेगी तथा प्रत्येक घर से बुखार, सर्दी जुखाम के मरीजों को चिन्हित करेगी। इन मरीजों के जांच व इलाज की व्यवस्था स्वस्थ्य विभाग द्वारा की गयी है। सर्विलांस टीम के अन्तर्गत 1200 टीमें व 240 सुपरवाइज़र व सभी चिकित्सको को सेक्टर आफिसर के रूप में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद में सर्वे के अनुसार 07 मरीज डेंगू के पाये गये है, जिनका समुचित इलाज चल रहा है।
पंचायतीराज विभाग तथा नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत को निर्देश दिये गये हैं कि जनपद के 882 ग्राम पंचायतो में संक्रामक बीमारियों / बुखार से बचाव के दृष्टिकोण से 1247 सफाईकर्मियों की टोली बनाकर सफाई कार्य को बेहतर करने, जैसे-नालियों की सफाई, चूने का छिड़काव, एण्टीलारवा का छिड़काव, मच्छरो के प्रकोप से बचाव हेतु फागिंग, झाड़ियों की कटान,सार्वजिनक स्थलों,सड़को आदि स्थानों पर जल-जमाव के उचित निस्तारण को अभियान के तौर पर कार्य कराये जा रहे है। कार्यो के पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक विकास खण्ड में वॉट्सऐप के माध्यम से ब्लाक सैनिटेशन ग्रुप तैयार कराया गया है, जो ग्राम पंचायतों में किये जा रहे कार्यो की फोटोगग्राफ्स का प्रेषण करायेगें। इनकी नियमित निगरानी सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी व जनपद स्तर पर सहायक पंचायतराज अधिकारी द्वारा की जा रही है। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा उक्त कार्यों की नियमित समीक्षा की जा रही है। नगर क्षेत्र में भी सफाई अभियान चलाया जा रहा है। नगर पालिका परिषद / नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को उक्त कार्यों के मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौपी गयी है।